Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

दो युवकों की मौत

कोडरमा: दो युवकों की मौत – चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां में गौरी पुल के समीप दो वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जयनगर के सांथ निवासी जोहीत कुमार और मोहसिन अंसारी एक बाइक पर सवार होकर हजारीबाग जेई की परीक्षा देने जा रहे थे।

इसी दौरान गौरी नदी पुल के समीप एक वैगन आर कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद सड़क पर गिरे दोनो युवको को तेज रफ्तार में जा रही हाइवा ने कुचल दिया और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

दो युवकों की मौत

घटना के बाद हाइवा वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वैगन आर कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने दोनों मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...