मातमी चीखों में बदला जश्न का शोर, 19 विदेशी नागरिकों की गई जान
सियोल : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बहुत बड़ा हादसा हो गया.
शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 को हैलोवीन फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गई.
जश्न का शोर मातमी चीखों में बदल गया. लोग एक दूसरे को रौंदकर भागने लगे.
जो नहीं भाग सके उनकी सांसे उखड़ गईं. इस हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई
जिसमें 19 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि सैकड़ों घायलों का इलाज जारी है.
कोविड विस्फोट के बाद पहला हैलोवीन फेस्टिवल
शनिवार की शाम सियोल के इटावन इलाके के प्रसिद्ध नाइट स्पॉट पर ये लोग नो मास्क हैलोवीन मनाने के लिए जुटे थे. कोविड विस्फोट के बाद ये पहला हैलोवीन फेस्टिवल था, लिहाजा भीड़ भी खूब उमड़ी. संकरी सी सड़क पर इतने लोग जमा हो गए कि रास्ता ही ब्लॉक हो गया. दोनों तरफ से लोग इधर उधर भाग रहे थे.
एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़े लोग
रात 10 बजकर 20 मिनट पर अचानक यहां भगदड़ मच गई. मंजर ऐसा था कि इंसान एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे. हजारों की भीड़ सैकड़ों लोगों को रौंद रही थी. महिलाएं और बच्चों के लिए भगदड़ में खुद को संभालना भारी हो रहा था. चीख पुकार इतनी मची कि सियोल कांप गया.
राष्ट्रपति यून सुक योल ने की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स, लोकल पुलिस और एंबुलेंस के साथ मेडिकल स्टाफ जब तक यहां पहुंचते. तब तक 151 से ज्यादा लोगों की सांसे उखड़ चुकी थी. जैसी ही खबर दक्षिण कोरिया सरकार तक पहुंची. हड़कंप मच गया. राष्ट्रपति यून सुक-योल ने बड़े पैमाने पर डिजास्टर मैनेजमेंट को रेस्क्यू में लगा दिया है. राष्ट्रपति यून सुक योल ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज जारी है. सूत्रों का दावा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
हैलोवीन हादसे में अब तक क्या हुआ?
- 151 लोगों की मौत
- 76 लोग घायल
- 19 की हालत गम्भीर
- 270 के लापता होने की कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है.
- मरने वालों में अधिकतर की उम्र 20-30 के बीच है.
- सियोल के Itaewon नाइट लाइफ एरिया में हैमिल्टन होटल के करीब संकरी गली में यह हादसा हुआ जहां रास्ता ऊंचाई से नीचे की ओर आता है.
बताया जाता है कि भारी भीड़ की मौजूदगी के बीच ही किसी सेलेब्रिटी के पहुंचने और एक स्टोर पर आकर्षक ऑफर की अफवाह फैली जिसके कारण इस हादसे की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर भगदड़ के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है.