धनबाद :धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मामले में आठ साल बाद बुधवार को बहस पूरी हो गई। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज डीसी अवस्थी की अदालत ने फैसले की तारीख 27 अगस्त तय की है। अदालत ने झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो जमानत पर बाहर हैं।
अभियोजन पक्ष ने अंतिम बहस में चश्मदीद गवाह आदित्य राज की मौके पर मौजूदगी, मोबाइल कॉल और गवाहों के बयानों को पुख्ता सबूत बताया। वहीं, बचाव पक्ष ने सीडीआर और लोकेशन रिकॉर्ड के आधार पर अभियोजन के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वारदात के समय आदित्य गिरिडीह में था।
गौरतलब है कि 21 मार्च 2017 को धनबाद के सरायढेला स्थित स्टील गेट के पास नीरज सिंह, उनके अंगरक्षक और दो सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियोजन के अनुसार इस हत्या की साजिश 11 फरवरी 2017 को बिहार के कैमूर में रची गई थी, जबकि बचाव पक्ष ने इस दावे को झूठा बताया।