South Eastern Railway की  कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय

रांची: South Eastern Railway –  सावन शुरू होने के साथ ही त्योहार सीजन भी शुरू हो जायेगा. ऐसे में राज्य से चलने वाली कुछ ट्रेनों में यात्रियों की बुकिंग अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट दिखा रही है.

ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के सुत्रों की माने तो मालदा टाउन सूरत,अलेप्पी धनबाद,गंगा दामोदर और गंगा सतलज में जनरल डिब्बे बढ़ेंगा.

इन सभी ट्रेनों में जुलाई के अंत से लेकर अक्टूबर तक जनरल कोच बढ़ाये जायेंगे. इसमें अलेप्पी धनबाद में जुलाई के अंत से कोच बढ़ाये जायेंगे.

जबकि गंगा दामोदर और गंगा सतलज में अगस्त तो मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस में अक्टूबर से बदलाव होगा. अलेप्पी धनबाद और गंगा दामोदर और गंगा सतलज में नए कोच संयोजन के तहत टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो चुकी है. मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से अतिरिक्त कोच लगेंगे.

गंगा दामोदर एक्सप्रेस में स्लीपर की दो सीटें कम होने से 160 सीटें कम हो जाएंगी.जनरल के दो कोच बढ़ने से इस श्रेणी की 200 सीटें बढ़ जाएंगी.

अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस में स्लीपर का एक कोच बढ़ने से 80 और जनरल के दो कोच बढ़ने से 200 सीटें बढ़ जाएंगी. सेकेंड एसी के दो कोच कम होने से इस श्रेणी की 104 सीटें कम हो जाएंगी.

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope South Eastern Railway South Eastern Railway South Eastern Railway

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img