विकास की गंगोत्री हर गांव हर मुहल्ला तक पहुंचे यही प्रधानमंत्री जी का सोच: दीपक प्रकाश

रांची: देवघर से आये पंडितों के द्वारा  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह के आयोजन की शुरुआत हुई. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा आज के मिलन समारोह के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने कोंग्रेस ओर जेएमएम ओर आरजेडी स्व. त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं उन्हें हम बधाई देते हैं क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और परिवार और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के पार्टी में आप शामिल हुए हैं.

विकास की गंगोत्री हर गांव हर मुहल्ला तक पहुंचे यही प्रधानमंत्री जी का सोच है, इसीलिए कई योजना बनाई गई है. देश के 141 करोड़ जनता को फक्र है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. मुझे विश्वास है कि 2024 आने वाला है इसका एहसास होने लगा है. भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाला कॉंग्रेस अब बजरंग दल को बेन करने की बात करता है. बजरंग दल के लोग देश की जनता के सेवा करने का संकल्प लेता है और उसका तुलना देश को टुकड़े टुकड़े करने का संकल्प लेने वाले गिरोह से तुलना कर रहा है. खनिज संपदा का लीज किसी आदिवासी को नहीं दिया बल्कि अपने चंगु, मंगू सत्ता के दलाल ओर अपने परिवार के लोगों को दिया.

हेमन्त जी को चैलेंज है कि ये बताए कि आपके इर्द गिर्द कौन आदिवासी लोग है जिनको कोई लाभ मिल रहा है. अब तो अधिकारी भी जेल जा रहे हैं. आगे उनको मदद करने वाले सफेदपोश को भी जेल जाना होगा.

Share with family and friends: