डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी आज, 212 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, गेट पास के लिए हंगामा

रांची: रांची कॉलेज को अप्रगेड कर छह साल पहले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) का दर्जा दिया गया था। रांची कॉलेज से पास आउट छात्रों के लिए डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी शनिवार को होने जा रहा है। इसमें यूजी-पीजी के 212 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य पहले टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। इसके बाद यूजी पीजी समेत अन्य वोकेशनल कोसों के पास आउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत मंडप में सुबह 11 बजे से होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर शुक्रवार को डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के गेट पास के लिए हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि समारोह में शामिल होने के लिए शुल्क जमा कर दिया था।

इसके बाद भी गेट पास नहीं दिया जा रहा है। रांची में नहीं रहने या व्यस्तता के चलते निर्धारित तिथि को गेट पास नहीं ले सके। इस संबंध में पूछे जाने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 से 18 फरवरी तक गेट पास का वितरण किया गया था।

इसके बाद कुलपति के निर्देश पर 21 फरवरी तक गेट पास वितरण का समय बढ़ा गया। इसके बाद भी कुछ छात्रों ने गेट पास नहीं लिया है। डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का सिटिंग अरेजमेंट कर लिया गया है। ऐसे में अंतिम समय पर गेट पास देने अव्यवस्था हो जाएगी। विद्यार्थियों को समय पर डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का गेट पास प्राप्त कर लेना चाहिए था।