Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना योजना का ऐलान किया है। इसके तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे। साथ ही युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा।
Highlights
इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने बहुत सोझ-समझकर ‘युवा उड़ान योजना’ पेश की है। ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है। हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे। हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो, ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके।
Delhi Assembly Election: युवाओं को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान
वहीं कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है। अगर युवा हतोत्साहित होगा तो ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग की है।
Delhi Assembly Election: ‘बेरोजगारों को नजरअंदाज किया गया’
सचिन पायलट ने कहा कि रोजगार का निर्माण करना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और राज्य की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया। पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन मौका मिलने के बाद भी दोनों सरकारें काम नहीं कर पाईं। कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए काम किया। IT के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया, जिसमें मैं खुद मंत्री था। आज दिल्ली में राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी और सरकार बनाएगी।
Delhi Assembly Election: ‘हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं’
उन्होंने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन चुनावों में हमारे कार्यकर्ता और नेता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं, फिर उन समस्याओं पर विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद अब गारंटी पेश कर रहे हैं। पूरे देश में युवा परेशान हैं। दिल्ली में भी युवाओं की हालत चिंताजनक है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं पर ध्यान नहीं दिया। AAP-BJP ने एक-दूसरे पर सिर्फ आरोप लगाए, खुद के वादे पूरे नहीं किए और जनता को भूल गई, लेकिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी समझती है। इसलिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम गारंटी पेश कर रहे हैं, क्योंकि जनता जानती है कि हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।
Delhi Assembly Election: ‘कांग्रेस युवाओं की तकलीफ समझती है’
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी जी दिल्ली आए और लोगों से मिले, उसके बाद भी लोगों से मुलाकात करते रहे। उसी तरह ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी ने दिल्ली के लोगों से संवाद स्थापित किया। इन्हीं संवादों के आधार पर निष्कर्ष निकला कि केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ रखी है। कांग्रेस युवाओं की ये तकलीफ समझती है, इसलिए हम उनके लिए अपनी तीसरी गारंटी लेकर आए हैं।सभी जानते हैं- कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है।