दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आज यानी आठ फरवरी को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली समेत पूरे देश की नजर राजधानी के चुनाव परिणाम पर हैं। नतीजों से साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता विरोधी लहर को मात देकर सरकार बनाती है या फिर 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी। यह नतीजें यह भी तय करेंगे कि दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस का क्या भविष्य होगा। की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नई दिल्ली से पीछे चल रहे हैं। वहीं सीएम आतिशी कालका जी सीट से पीछे चल रही हैं जबकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रूझानों में बीजेपी (36), आप (24) और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
यह भी पढ़े : Delhi Election में आज नतीजे का दिन, 19 केंद्रों पर 8 बजे शुरू होगी मतगणना
यह भी देखें :