रांची: सोरेन से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. केजरीवाल मोदी सरकार के एक अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी झारखंड यात्रा के दौरान शुक्रवार को राजधानी रांची में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने चर्चा की. केजरीवाल की हेमंत सोरेन से मुलाकात का मुख्य एजेंडा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का वो अध्यादेश है, जिसकी वजह से दिल्ली की सरकार से अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एक बार फिर छिन गया है.
सोरेन से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात
अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. झारखंड के सीएम से भी समर्थन मांग रहे हैं.