रांची : दिल्ली अब दूर नहीं, लोहरदगा–टोरी रेललाइन को सौगात :
ट्रेन संख्या 02453 रांची न्यू दिल्ली राजधानी स्पेशल आज परिवर्तित मार्ग वाया लोहरदगा-टोरी होकर जायेगी.
सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार और विधायक सीपी सिंह द्वारा
गुरुवार शाम में इस ट्रेन का फ्लैग ऑफ रांची स्टेशन पर किया गया.
विधायक और सांसदों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया.
नई ट्रेन की सुविधा मिलने का लाभ इलाके के लोगों को होगा. लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन से जाने के कारण अब दिल्ली की दूरी 110
किलोमीटर कम हो जाएगी इसके अलावा रांची-चौपन एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस मूरी-बरकाकाना होकर नहीं जायेगी.
इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि
लोहरदगा–टोरी रेललाइन से राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाए यह अटल की सरकार ने संकल्प व्यक्त किया था.
इस संकल्प को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूरा किया.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सुदूर, दुर्गम क्षेत्रों में भी बुनियादों सुविधाओं के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है.
दीपक प्रकश ने कहा कि मोदी सरकार के गठन के साथ ही रेलवे लाइन
के सुदृढ़ीकरण के कार्य में तेज़ी आई और समय सीमा के भीतर पूरा किया गया.
उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्र के लंबे समय का सपना पूरा हुआ है.
इससे रांची नई दिल्ली की यात्रा में न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे.
उन्होंने कहा कि भाया लोहरदगा टोरी से चलने वाली इस ट्रेन का लोहरदगा में ठहराव हो इसके लिये वो रेल मंत्रालय से बात करेंगे.
रिपोर्ट : मदन सिंह