दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के बाद झारखंड में सुरक्षा कड़ी। धनबाद में पुलिस गश्ती बढ़ी, संदिग्धों पर नजर। गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया।
Delhi Lal Qila Blast के बाद झारखंड अलर्ट मोड में, धनबाद में सुरक्षा बढ़ाई गई
धनबाद: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार बम ब्लास्ट के बाद झारखंड पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। देशभर में हाई अलर्ट जारी है और झारखंड के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। विशेषकर पश्चिम बंगाल सीमा से सटे धनबाद जिले में पुलिस ने रविवार रात से लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
Delhi Lal Qila Blast Alert
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंकमोड़, सरायढेला, हीरापुर, कोर्टमोड़, रणधीर वर्मा चौक, बिग बाजार और सिटी सेंटर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें। गश्ती बढ़ाई गई है और हर तरह की संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
Key Highlights:
Delhi के Lal Qila Metro Station के पास कार बम ब्लास्ट के बाद झारखंड पुलिस अलर्ट
Dhanbad में भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाई गई
Haryana और Pulwama लिंक के साथ terror module की जांच तेज
Dr. Umar Mohammad की तलाश में Delhi Police
Ministry of Home Affairs ने पूरे देश में High Alert जारी किया
एसएसपी के आदेश के बाद संवेदनशील जोनों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मैथन चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी जारी है। यहां आने-जाने वाले वाहनों और यात्रियों की सख्त जांच की जा रही है।
Delhi Lal Qila Blast Alert
दिल्ली में हुए इस कार बम ब्लास्ट में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की भूमिका के सुराग मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध डा. उमर मोहम्मद की तलाश शुरू की है, जिसका नाम हमले की साजिश में जुड़ रहा है।
गृह मंत्रालय ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। धनबाद समेत सीमावर्ती जिलों में विशेष टीमों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।
पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई है।
Highlights




































