Delhi-NCR Schools Bomb Threat : 100 स्कूलों में बम होने की धमकी से हड़कंप, कुछ नहीं मिला, बच्चे घर भेजे गए

डिजीटल डेस्क: Delhi-NCR के करीब 100 Schools में बुधवार को Bomb Threat से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हड़कंप मच गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई एवं बच्चों को उनके घरों को रवाना कर दिया गया। इससे अभिभावक भी बड़ी संख्या में खासे परेशान हुए। अज्ञात मेल से धमकी दी गई और ई-मेल मिलने के बाद पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन  तक अलर्ट है।

जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बम रखे होने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और मौके पर मौजूद है। स्कूलों की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वो बिल्कुल न घबराएं।

Delhi-NCR Schools Bomb Threat – धमकी भरा ई-मेल रूस से आया

Delhi-NCR Schools Bomb Threat  वाले इस मामले में जिन स्कूलों को यह बम की धमकी भरे ई-मेल मिलने उनमें कई हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। इसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। स्कूलों में बम की खबर मिलने की सूचना पर गृह मंत्रालय की भी नजर बनाए है। साइबर टीम ने ई-मेल की आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है। प्राथमिक जांच के मुताबिक, धमकी का मेल रूस से आया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर से बात की है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम धमकियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो।

Delhi-NCR Schools Bomb Threat की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा।
दिल्ली के स्कूलों में बम रखे होने की धमकी के बाद मचा हड़कंप

Delhi-NCR Schools Bomb Threat  वाले ई-मेल का मजमून

“हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों, इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे। आगे लिखा कि आपके द्वारा पैदा की गई बुराई से धुआं आसमान में उतरेगा।

आपके पास बहुत सारा खाली लोहा है, किसी भी मात्रा में किसी भी शून्य में कोई शक्ति नहीं है, यह सब दूर जा रहा है। क्या तुमने सच में सोचा था कि बचपन से तुमने जो भी बुराइयां की हैं, उसका कोई जवाब नहीं होगा, हमारे दिलों में जिहाद की आग जला दी गई है। हम वह आग बन गए हैं, इंशाअल्लाह जो सिर्फ बदले की वकालत करता है।”

पुलिस ने तुंरत सभी स्कूलों को खाली कराकर की जांच

Delhi-NCR Schools Bomb Threat की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस ने तुंरत सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। इस बीच स्कूलों ने संदेश भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। उसके बाद अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। इन धमकियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला है।

Delhi-NCR Schools Bomb Threat मामले में जांच अधिकारियों को प्राथमिक आधार पाया कि स्कूलों को आये कॉल्स फर्जी हैं।
Delhi-NCR के स्कूलों में बम की धमकी के बाद अफरातफरी

Delhi-NCR Schools Bomb Threat – पुलिस – फायर ब्रिगेड ने कॉल्स को फर्जी बताया

Delhi-NCR Schools Bomb Threat मामले में जांच अधिकारियों को प्राथमिक आधार पाया कि स्कूलों को आये कॉल्स फर्जी हैं। दिल्ली पुलिस ने जनता से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है। मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी।’

डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। छात्रों को घर वापस भेजा गया। सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है। मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की जरूरत नहीं है। हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img