जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के बाद अब विरोध की लहर और तेज़ हो गई है। इसी क्रम में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे और स्वर्णरेखा घाट पर मृतक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 48 घंटे के अल्टीमेटम की समयसीमा पूरी होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर नाराज़गी जताई।
Highlights
राज शेखावत ने कहा कि, “हमने पुलिस को 48 घंटे का समय दिया था। हमने उन पर भरोसा किया और पीड़ित परिवार ने भी भरोसा जताया, तभी अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया। अब 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है।”

झारखंड पहुंचे करणी सेना प्रमुख राज शेखावत :
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अब पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी ऑफिस का रुख करेंगे और वहीं बैठकर मामले की जांच की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो करणी सेना बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
राज शेखावत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमें ये बताया जाए कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी? कौन-कौन लोग इस हत्या में शामिल हैं? स्वतंत्रकारी कौन है? और हमारी मांगों को कब तक पूरा किया जाएगा?”
घटना के बाद से क्षत्रिय महासंघ के अभिभावकों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष है। सभी ने एक स्वर में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।