Palamu/ Hussainabad– रेलवे ओवर ब्रिज का नामांकरण पूर्व विधायक हरिहर सिंह के नाम पर करने की मांग की गयी है. प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्षता पूर्व सरपंच रघुराई यादव ने इसे इलाके की आवाज बताया है.
पूर्व विधायक हरिहर सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग तेज
ज्ञात हो कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हरिहर चौक स्थित पूर्व विधायक की प्रतिमा को हटा दिया गया था, उस वक्त भी ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया गया था. अब जब की ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है, एक बार फिर से उनकी प्रतीमा को स्थापित करने की मांग तेज हो रही है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कर्नल संजय कुमार सिंह भी उपस्थित हुए.
पूर्व विधायक की प्रतीमा का स्थापना की मांग करते हुए
कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि जरुरत पड़ने पर
इसके लिए भूमि भी दान दी जा सकती है,
लेकिन हुसैनाबाद के लोगों की यह अभिलाषा है
कि उनके नेता की प्रतिमा स्थापना उसी स्थान पर किया जाय,
जिस जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
मौके पर भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह समाजसेवी मिथिलेश सिंह,
मृत्युंजय सिंह, भुवनेश प्रसाद सिंह, रणविजय सिंह, अयोध्या सिंह टिकैट,अखिलेश मेहता,
रामप्रवेश सिंह, लालधन ठाकुर, बिंदेश्वरी यादव, बद्री नारायण सिंह,उदय सिंह,
छठन पासवान के अलावा भारी संख्या में जनता गण उपस्थित रहें.