Saturday, August 2, 2025

Related Posts

रक्षाबंधन की रौनक: बाजारों में छाई राखियों की बहार, सोना-चांदी से लेकर कार्टून कैरेक्टर तक की डिमांड

रांची: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे लेकर रांची सहित विभिन्न शहरों के बाजारों में भारी रौनक देखी जा रही है। अपर बाजार, लालपुर, रातू रोड, हटिया समेत प्रमुख बाजारों में राखियों की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं और बहनों की भीड़ उमड़ रही है।

राखियों की कीमतें 5 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक हैं। बाजार में भगवान श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण, ओम, स्वास्तिक, भाई-भाई, बेस्ट ब्रो, देसी भाई जैसे शब्दों और चित्रों से सजी रंग-बिरंगी राखियां मौजूद हैं। साथ ही मोती, रेशम, ब्रेसलेट स्टाइल और स्टोन वर्क वाली राखियों की भी खूब मांग है।

सोना-चांदी की राखियों की बढ़ी मांग
मेन रोड स्थित तनिष्क के संचालक विशाल आर्या के अनुसार, इस बार सोना और चांदी की राखियों की भी जबरदस्त डिमांड है। रोजाना बुकिंग हो रही है। सोने की राखियां 1 से 1.5 ग्राम की कीमत 10 से 20 हजार रुपए तक है, जबकि चांदी की राखियां 1000 से 3000 रुपए तक उपलब्ध हैं। इन राखियों में भगवान के चित्र और शुभ चिन्ह बने हुए हैं।

स्वनिर्मित व ऑनलाइन राखियों की लोकप्रियता
कई महिलाएं खुद से बनी राखियों को बाजार में बेच रही हैं। वहीं, जो बहनें दूर हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से राखियां मंगा रही हैं। हजारों डिजाइनों में राखियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

बच्चों के लिए खास राखियां
बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू-पतलू, सिंचन, टॉम एंड जेरी, स्पाइडर मैन, हल्क, आयरन मैन जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर वाली राखियां खूब बिक रही हैं।


127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe