Patna- 1932 का खतियान के विरोध में कैलाश यादव के नेतृत्व में झारखंड नवनिर्माण मंच का शिष्टमंडल लालू प्रसाद यादव
और नीतीश कुमार से मुलाकात कर 1932 का खतियान के विरोध में चल रहे आन्दोलन के लिए समर्थन की मांग करेगा.
झारखंड नवनिर्माण मंच चलायेगा खतियान विरोधी आन्दोलन
कैलाश यादव ने कहा है कि राजद और जेडयू दोनों का ही प्रदेश नेतृत्व जनविरोधी है.
दोनों के ही द्वारा 1932 का खतियान के विरोध में कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है.
मंच के सदस्यों ने न्यू पुंदाग में कैलाश यादव की अध्यक्षता में बैठक कर
यह प्रस्ताव पारित किया है कि
नवरात्र के बाद 1932 खतियान के विरोध में व्यापक आन्दोलन चलाया जाएगा.
प्रखंड स्तर तक मंच का विस्तार करने की घोषणा करते हुए कैलाश यादव ने कहा कि
ब्रिटिश सर्वे 1932 के विरोध में राज्य के सभी 5 प्रमंडलो में प्रमंडलीय सम्मेलन किया जाएगा.
कमिटी के लिए सभी जिलों से नाम आ रहे हैं. 1932 के खतियान के विरोध में 15 अक्टूबर को सेक्टर 2 में, 18 अक्टूबर को धुर्वा बस स्टैंड और 21 अक्टूबर को हरमू में जनसभा आयोजन किया जाएगा.
कैलाश यादव ने कहा है कि मंच स्थानीय नीति का निर्धारण के लिए कट ऑफ डेट 15 नवंबर 2000 करने की मांग करता है, या फिर उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के तर्ज पर ही इसका निर्धारण किया जाय