पाकुड़ : बंगलादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने और बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करने की मांग को लेकर गुरूवार को सत्य सनातन संस्था ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का उपायुक्त वरुण रंजन को मांग पत्र सौंपा है. संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे के नेतृत्व में उपायुक्त को दिए मांग पत्र में बताया है कि संस्था अपने स्थापना काल से ही देश, समाज के कल्याण के कार्य करती आ रही है.
संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जघन्य अपराध किए जा रहे है हिन्दुओ के मठ-मंदिर को तोड़ा जा रहा है. दुर्गा पूजा के पंडाल में पत्थरबाजी के साथ जमकर तोड़ फोड़ किया गया है. पूरे विश्व मे शांति व प्रेम को प्रसारित करने वाली इस्कॉन मंदिर एंव भक्तों पर जनलेवा हमला किया गया है. बांग्लादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा को लेकर सख्त से सख्त कदम उठाते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाए. संस्था ने मामले को लेकर जल्द से जल्द उचित पहल करने की मांग की है. संस्था के उपाध्यक्ष सागर चौधरी, संयुक्त सचिव चंदन रक्षित, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, सदस्य अभिनंदन गुप्ता, नंदलाल ओझा, कुंदन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : चंदन रक्षित