रतन टाटा के जन्मदिन पर रिलीज होगा भारत रत्न-2, टाटा यूनियन ने जारी किया पोस्टर
बिहार-झारखंड के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी आवाज
गीत के माध्यम से रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग हुई तेज
जमशेदपुर : गीत के माध्यम से रतन टाटा- टाटा स्टील के अंतरिम चेयरमैन व पद्य विभूषण से सम्मानित
रतन टाटा के जन्मदिन के मौके पर एक एलबम का निर्माण किया जा रहा है,
जिसका नाम ‘भारत रत्न-2’ है. इस एलबम के पोस्टर को लांच किया गया.
बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उपस्थित थे.

रतन टाटा ने देश के हर संकट में निभाई संकटमोचन की भूमिका- संजीव चौधरी
उन्होंने कहा कि रतन टाटा पूरे देश के महान विभूति है. उन्होंने देश के हर संकट में संकटमोचन की भूमिका निभाई है. खासकर कोरोना जैसे कालखंड में. जब देश में ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी तो उन्होंने पूरे देश में ऑक्सीजन भेजने का काम किया, जिससे लाखों जीवन बचाए गए. उन्होंने कहा कि टाटा हर युवा के आदर्श हैं. इतने बड़े शख्सियत को भारत रत्न मिलने चाहिए.

रतन टाटा की सादगी और देश भक्ति का हूं कायल- अजीत अमन
उन्होंने भारत रत्न-2 एलबम का निर्माण करने वाली पूरी टीम की पहल का सराहना की. इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है. वहीं, अजीत अमन ने कहा कि रतन टाटा को वे अपना आदर्श मानते है. उनकी सादगी और देश भक्ति के सदा कायल है. इससे पूर्व भी अजीत अमन ने रतन टाटा पर एक गीत गा चुके हैं, जिसे बीते साल संस्थापक दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. इस गीत को पूरे देशभर में काफी सराहा गया था. इस एलबम के निर्माण में नेहिश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक राज सिंह व पी. श्रीनिवास ने सहयोग किया है.

गीत के माध्यम से रतन टाटा: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा है. निर्देशन मनोज पांडे, उदय साहू और एडिटिंग का काम बबलू ठाकुर, सूर्या साहू कर रहे हैं. रतन टाटा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए गायक अजीत अमन व उनकी पूरी टीम लगी हुई है. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, विकास शुक्ला, अजय शर्मा, अजीत अमन, पी.श्री निवास, मनोज पांडे, बबलू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: लाला जब़ी
Highlights