रूपेश पांडेय हत्याकांड के विरोध में न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन

धनबाद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

धनबाद : हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की हत्या के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में युवा शामिल रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे. विधि-व्यवस्था को कोई खतरा ना हो इसको लेकर धनबाद पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि समय आने पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.

22Scope News

मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियोजन एवं सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए, एवं उसके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में लगे बैंक मोड़ थानेदार डॉ. पीके सिंह ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन को समझा बुझाकर खत्म करवा दिया गया है. अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

बता दें कि हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रदेश के चार जिले हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह व चतरा में 37 घंटे के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

भाभी देवर दोहरे हत्याकांड का खुलासा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *