पटना: भारत के पड़ोसी देश Bangladesh में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राजधानी पटना में राष्ट्रीय भारत मंच के बैनर तले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हिंदू के साथ ही बौद्ध और जैन समाज के लोग भी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को अविलंब बंद करने की मांग की। लोगों ने संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की कि बांग्लादेश की स्थिति को संज्ञान में लेकर अल्पसंख्यकों पर हमले को बंद करवाए।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के विरोध में जम कर नारे लगाये। इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां भी रखे थे जिस पर लिखा था ‘तुम जितने मंदिर तोड़ोगे, उतनी मानवता छोड़ोगे’, ‘एक ही पूर्वज के वंशज हम, मौन रहेंगे कैसे हम’, ‘मोहम्मद युनुस की चुप्पी, बांग्लादेश की आत्मा की हत्या’ समेत कई अन्य नारे लिखे थे साथ ही लोगों ने जोर जोर से नारे भी लगाये। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय भारतीय मंच के बैनर तले शाखा मैदान से जेपी गोलंबर तक पैदल मार्च निकाला और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। वहां के अल्पसंख्यकों के जान माल और इज्जत का कोई ठीक नहीं है। इसी के विरोध में पटना में राष्ट्रीय भारतीय मंच के तहत लोग पटना में जुट कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र से मांग करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को बंद करवाए। लोगों ने भारत सरकार से भी मांग की कि भारत एक मजबूत और सक्षम देश है, केंद्र सरकार अपने स्तर से भी हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश की सरकार को सख्त मैसेज दे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- तेजस्वी को Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की जानकारी नहीं, कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Bangladesh Bangladesh Bangladesh Bangladesh
Bangladesh
Highlights