पटना : लोकसभा और राज्यसभा के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज देश सहित बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी गठबंधन इंडिया आज प्रदर्शन कर रहा है। पटना में भी कांग्रेस, राजद, जदयू और वाम दलों की पार्टी प्रदर्शन कर रही है। पटना की सड़को पर मोदी विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। पटना के आयकर गोलंबर पर भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
एसके राजीव और विवेक रंजन की रिपोर्ट