Ranchi– आदिवासी सेना ने हिंदपीड़ी थाना प्रभारी पर एक शिकायत कर्ता के साथ मारपीट करने और आदिवासी विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
एससी-एसटी थाना के सामने धरना प्रर्दशन करते हुए सेना के महासचिव एल्विन लकड़ा ने कहा है कि एक जमीन विवाद की शिकायत लेकर जाने पर हिंदपीड़ी थाना प्रभारी के द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट और जातीय टिप्पणी की गयी. जब इसकी शिकायत एससी-एसटी थाना में किया गया तो आवेदन पत्र की पावती नहीं दी जा रही है, इसके कारण हंगामा हो रहा है. इस बीच खबर यह आई है कि हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष से माफी मांग ली है. लेकिन आदिवासी सेना प्राथमिकी दर्ज करवाने पर अड़े हुए है.