SUV ट्रक से टकराई, दारोगा समेत 4 घायल

SUV ट्रक से टकराई, दारोगा समेत 4 घायल

सिमडेगा: अभियुक्त को रांची ला रही पुलिस की SUV विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई। घटना में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी और अभियुक्त घायल हो गए। पुलिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अभियुक्त को ला रही थी। घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की है।

घटना की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर थाना प्रभारी सच्चिदानंद गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। थानेदार ने बताया गया कि रांची के तुपुदाना थाना के दारोगा उमा शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम तिग्गा, कांस्टेबल रंजित सुरीन और ड्राइवर प्रताप घोष थाना में दर्ज एक मामले में अभियुक्त की तलाश में बिलासपुर गए थे।

अभियुक्त लोकेश साहू को हिरासत में लेकर लौटने के दौरान पुलिस वाहन की अंबापानी बाजार के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद आवागमन ठप हो गया। जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क के एक ओर हटाने के बाद यातायात शुरू हुआ।

https://youtube.com/22scope

SUV
Share with family and friends: