बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन, हाथ में बाल्टी लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन, हाथ में बाल्टी लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

आरा : भोजपुर जिले में लगातार गर्मी के साथ बिजली गुल और पानी की समस्या को लेकर आरा शहर के वार्ड-25 मछुआ टोली के मोहल्लेवासियों ने बुधवार को गोपाली चौक-धरहरा मुख्य मार्ग मछुआ टोली मोहल्ले के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला और पुरुष मोहल्लेवासियों ने हाथों में बाल्टी लेकर सड़क पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हंगामा कर रही महिला शबाना ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले में ना तो लाइट है ना ही पानी की सप्लाई की जा रही है। दिन-रात दूसरे के घरों में जाकर पानी लाने पर हम लोग मजबूर हैं। भीषण गर्मी में घर के बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तबतक हम लोग सड़क पर आंदोलन करते रहेंगे। माले नेता कयामुद्दीन ने बताया कि पिछले एक महीना से मछुआ टोली स्थित पानी की टंकी का मोटर जल गया है।

बुडको के अधिकारी को फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। नगर आयुक्त ने किसी भी समस्या का हल नहीं निकाला। आक्रोशितों ने कहा हम चाहते हैं आरा के मेयर से कि आप किस गली में मुंह छिपकर छिप गए हो। ये आरा शहर के लोगों की समस्या है यहां मेयर को आना चाहिए, इनकी समस्या को सुननी चाहिए। अबतक कोई पदाधिकारी मिलने नहीं आया है। बच्चे, बूढ़े और महिलाएं परेशान है।

यह भी पढ़े : भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, भागने के क्रम में एक अपराधी घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: