भोजपुर : डेंगू ने भी दी दस्तक – भोजपुर में वायरल फीवर के प्रकोप के बीच डेंगू ने भी दस्तक दे दिया है. बड़हरा प्रखंड के एक 7 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. आरा सदर हॉस्पिटल ने दो बार 5-5 बच्चों का सैंपल जांच के लिए पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा था इनमें से एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ केएन सीना और जिला स्वास्थ समिति के केडीपीएम रवि कुमार मेहंदी ने दी. बता दें कि वायरल फीवर से 11 सितंबर तक 162 बच्चे पीड़ित थे, वायरल फीवर के बीच डेंगू का मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
डेंगू ने भी दी दस्तक
अस्पताल प्रबंधन कौशल दुबे ने बताया कि डॉक्टर और एनएम की रोस्टर ड्यूटी तैयार की गई है. डॉ अजय कुमार पांडे को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आरा सदर हॉस्पिटल के ओपीडी में ग्राउंड फ्लोर पर 55 वेट किए दो कैमरे में बच्चा वार्ड बनाया गया है. ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में बीमार बच्चे को भर्ती कराया जा सके. ओपीडी में वायरल फीवर और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज गंभीरता से की जा रही है. किसी भी संदेह की स्थिति में उसकी जांच भी कराई जा रही है हालांकि अब तक बच्चा वार्ड में एक भी मरीज नहीं है.
रिपोर्ट : नेहा गुप्ता
डेंगू से संक्रमित हुए पटना के DM, हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे CM नीतीश