DMCH में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप

दरभंगा : उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (DMCH) में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई है। वहीं एक निजी नर्सिंग होम में भी एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। दरअसल, 17 सितंबर को शहर के गुलोवारा मोहल्ले की शारदा देवी (45) की इलाज के क्रम में रविवार को डीएमसीएच में मौत हो गई। वह कई दिनों से बीमार चल रहा थीं और उनका शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद रविवार को डीएमसीएच की इमरजेंसी में लाया गया। जहां से मरीज को सीसीयू में शिफ्ट किया गया। उसी दौरान इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

वहीं डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि डेंगू के मरीज डीएमसीएच में आ रहे हैं और उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि शारदा देवी नाम की एक मरीज डेंगू से पीड़ित होकर इलाज के लिए यहां पर आई थी जिनकी स्थिति बहुत खराब थी। यहां पर बेहतर इलाज देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि शारदा देवी का प्लेटलेट कम था और उनके परिजन ने अस्पताल लाने में देरी कर दी। उसके बावजूद हमलोग ने पूरी कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका।

वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि डेंगू को लेकर सरकार हर तरह से जागरूक है। सरकार की ओर से सभी जरूरी निर्देश और समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मेरे स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। हम लोगों के द्वारा अलग-अलग स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच को विशेष रूप से डेंगू के इलाज के लिए तैयार किया गया है। जहां डेंगू जांच के लिए किट भी उपलब्ध है। वहीं आम लोगों से अपील करूंगा कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखे तथा मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

रवि झा की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img