Deoghar: जिले के मधुपुर में 22 सितंबर को दिनदहाड़े हुई करीब 4 करोड़ रुपये की बैंक डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। देवघर पुलिस ने इस मामले में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गोवा समेत कई राज्यों में छापेमारी कर कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 5 लाख रुपये नगद, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्कोडा कार और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Deoghar: कैसे रची गई थी साजिश
देवघर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं और अलग-अलग अपराधी गिरोहों से ताल्लुक रखते हैं। डकैती को अंजाम देने के लिए उन्होंने मिलकर साजिश रची और करीब एक महीने पहले से देवघर शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने होटल में अपनी पहचान छिपाकर लगातार बैंक की रेकी की और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया।
Deoghar: 22 सितंबर को दिनदहाड़े हुई थी वारदात
यह वारदात 22 सितंबर की दोपहर को मधुपुर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई थी।
छह सशस्त्र बदमाश बैंक में घुसे और करीब 4 करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। इनमें से सिर्फ एक बदमाश ने नकाब पहना था, जबकि बाकी सभी के चेहरे खुले थे।
Deoghar: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस ने चार डीएसपी की टीम बनाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले लिंक और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गोवा पुलिस से संपर्क किया और उनके सहयोग से संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को अस्त्र-शस्त्र, कारतूस, नकाब, स्कोडा कार, मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया।
देवघर के पुलिस कप्तान ने बताया कि इस पूरे गिरोह का नेटवर्क बिहार के हाजीपुर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी होटल और मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कमरे या मकान किराए पर देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Deoghar: पुरस्कार की अनुशंसा
इस बड़ी बैंक डकैती का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी ने बताया कि उनकी टीम को जिला स्तर पर और पुलिस मुख्यालय से इनाम देने की अनुशंसा की गई है।
Highlights
















