Deoghar : देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बाभनडीहा हटिया के समीप बाराटांड़ पालाजोरी मुख्य सड़क पर एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अगल बगल गांवों के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों द्वारा शव की पहचान खागा थाना क्षेत्र स्थित सिमला गांव के मंटू यादव के रूप में किया गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का बड़ा दावा, अभ्यर्थियों के मौत के पीछे कहीं ना कहीं कोरोना टीका…
Deoghar : मारकर हत्या किया गया है
घटना की सूचना मिलते ही सारठ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया। इस मौके पर उपस्थित मृतक के पुत्र मुन्ना यादव ने कहा कि मेरे पिता को मारकर हत्या कर दिया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उपरबांधी से दोनी तक सड़क निर्माण में कार्य करता था।
ये भी पढ़े- Breaking : खुशखबरी, इस दिन से फिर शुरु हो रही है उत्पाद सिपाही बहाली, एडीजी ने बताया…
घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूरी पर सड़क के संवेदक द्वारा भाड़े पर लिए गए एक मकान में कई मजदूरों के साथ रहता था। घटना के बाद मकान के दरवाजे पर ताला बंद कर सभी लोग नदारत देखा गया। वहीं उक्त सड़क के संवेदक द्वारा मामले को लिपापोती करने में जुट गए है, जिसका चर्चा क्षेत्र में जोरों पर जारी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट—-