रांची: दीपावली को लेकर सदर अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है. यहां इमरजेंसी में बेड रिजर्व किये गये हैं. वहीं, अस्पताल के इनपेशेंट डिपार्टमेंट में एक सर्जन और एक फिजिशियन के साथ ही नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गयी है.
ये तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहेंगे. इनकी ड्यूटी शनिवार से सोमवार तक अलर्ट मोड में रहेगी. रविवार को दिवाली है. इस दिन होनेवाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए अस्पताल का वार्ड भी विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है.
यहां अस्थायी तौर पर तैयार बर्न यूनिट 24 घंटे क्रियाशील रहेगी. आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पारा मेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगायी गयी है.
24 घंटे खुले रहेंगे सीएचसी सिविल सर्जन ने सभी सीएचसी को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया है.
सीएस डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि सीएचसी में इमरजेंसी खुली रहेगी. सभी सीएचसी में पटाखा और आग से झुलसे मरीजों का इलाज होगा. सीएचसी में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. हर सीएचसी पर एक एंबुलेंस हर समय तैयार रहेगी.