दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दरभंगा आगमन फाइनल हो गया है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। जिसकी पुष्टि पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद सूरज नारायण सिंह की स्मृति में पांच जून को नेहरु स्टेडियम पोलो मैदान में होने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 बजे करेंगे और समापन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। दो घंटे का कार्यक्रम होगा। जिसमें बिहार के कई मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम से सूरज बाबू को उचित सम्मान दिलाना उद्देश्य है – पूर्व MP आनंद मोहन सिंह
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से सूरज बाबू को उचित सम्मान दिलाना उद्देश्य है। वो खुद जमींदार परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपनी सारी जमीन गरीबों में बांट दी और देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने उनकी कुर्बानी को इतिहास में उचित स्थान न मिलने पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उचित सम्मान दिलाना हम सभी का कर्तव्य है।
यह भी पढ़े : देश के राष्ट्रपति, PM व गणमान्यों के लिए मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची हुआ रवाना…
यह भी देखें :
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights