Deputy CM सम्राट चौधरी ने संजय झा को दी बधाई, विशेष पैकेज पर विपक्ष को कहा…

Deputy CM

पटना: नीट पेपर लीक मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीट पेपर लीक मामला देश में राजनीतिक रूप ले चुकी है और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है। मामले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा कानून बनाया गया है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तरह से नहीं बचेंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संजय झा के जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने का उन्होंने स्वागत किया और बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि संजय झा के नेतृत्व में जदयू और मजबूत हो। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और जदयू के मजबूत होने से हम और भी मजबूत होंगे। हम संजय झा को बधाई देते हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

वहीं तेजस्वी के विशेष पैकेज की मांग नीतीश कुमार के सामने बार बार दुहराने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके माता पिता 15 वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उस वक्त भी बिहार को दिया था तो उनकी माता जी उसे खर्च भी नहीं कर सकी थी। लालू जी 10 वर्षों तक यूपीए की केंद्र सरकार में रहे, रेल मंत्री बन गरीबों के पैसे लूटते रहे लेकिन उस वक्त बिहार को स्पेशल पैकेज नहीं दिलवाया। एनडीए की सरकार ने दो बार बिहार को स्पेशैल पैकेज दिया।

अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने भी बिहार को स्पेशल पैकेज दिया था और नरेंद्र मोदी की सरकार में भी बिहार को 1 लाख 65 हजार करोड़ रूपये का स्पेशल पैकेज बिहार को दिया गया। आज जो लोग स्पेशल पैकेज की मांग कर रहे हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कि खुद सत्ता में आने के बाद भूल क्यों जाते हों।

यह भी पढ़ें- India Becomes World Champion: पटना की सड़कों पर देर रात युवाओं ने जम कर की आतिशबाजी

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Share with family and friends: