डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया झंडोत्तोलन, जानें भ्रष्टाचार पर पीएम के बयान पर ललन सिंह क्या बोले

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में झंडोत्तोलन किया.

राजद प्रदेश कार्यालय में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडा फहराया.

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राबड़ी आवास में झंडोत्तोलन किया गया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई राजद नेता मौजूद रहे और झंडे को सलामी दी.

दलगत भावना से ऊपर उठकर मनाना चाहिए स्वतंत्रता दिवस- ललन सिंह

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

सभी लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए.

वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और परिवारवाद की

जो बात यह कर रहे हैं इनसे जरा पूछिए की स्वतंत्रता में उनका योगदान क्या है.

यह देश सभी लोगों का है और देश में आपसी भाईचारे बनाए रखना चाहिए.

कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फहराया झंडा

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी. वहीं इस दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.

मुझपर विरोधी को सहयोग करने का लगा आरोप- विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया. विधानसभा में तिरंगा फहराने के बाद अध्यक्ष विजय सिन्हा ने संबोधन किया, जिसमे उन्होंने अपने 20 महीने के पूरे कार्यकाल को समझाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 महीने के कार्यकाल में हमने विधायकों के सम्मान और उनके हक के लिए काम किया है. इसके बावजूद मुझपर विरोधी को सहयोग करने का आरोप लगा दिया गया.

बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी हम बिना डर के काम करते रहे हैं. आपको बता दें, विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी कोटे से आते हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने पूरी निष्ठा के साथ अपना काम किया है, लेकिन आरोप लगाने वाले को कोई रोक नहीं सकता.

पटना समाहरणालय और आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय पटना और आयुक्त कार्यालय पटना में झंडोत्तोलन किया गया. पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय में, वहीं आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि ने आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी.

रिपोर्ट: शक्ति/प्रणव राज

Share with family and friends: