Deputy CM विजय सिन्हा ने कहा हमने अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाया लगाम

Deputy CM

पटना: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्र के साथ ही बिहार की सरकार ने भी काम काज तेज कर दिया है। इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव के बाद सभी विभागों में सुधार की प्रक्रिया चल रही है। खनन विभाग को माफिया मुक्त विभाग मुक्त और उद्योग का वातावरण बनाने की कवायद की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अब बालू कारोबारी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गलत काम करने वाले पदाधिकारियों और अवैध खनन करने वाले लोगों पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खनन उद्योग में किसी तरह के अपराध का वातावरण न बने किसी माफिया की जमींदारी न चले इस पर हमारी निगाह है।

वहीं उन्होंने विपक्ष के द्वारा शिक्षा विभाग में करोड़ों रूपये के घोटाला के आरोप पर कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वे सरकार को सजग करे। गैर जिम्मेदरान बयान देने से विपक्ष के प्रति नकारात्मक भूमिका जनता के बीच बनती जिसे जनता स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ने वाली फैक्ट्री उन्ही के पास है। जब जब एनडीए की सरकार बनी है अपराध का ग्राफ नीचे गया है।

हमने आतंकवाद, उग्रवाद और नरसंहार पर हमने अंकुश लगाया। अपराध और भ्रष्टाचार पर हमने नकेल कसा है लेकिन राजद के लोगों ने लोकतंत्र के मंदिर में अपराधी उग्रवादी लोगों को भेज कर उनका मनोबल बढ़ाया है। अगर वे लोग अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं तो इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता संकल्प लें कि वे अपराधी और भ्रष्टाचारी को टिकट नहीं देंगे।

JDU MLC ने किया बड़ा दावा ‘फैलाई जा रही है भ्रामक खबर’

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Share with family and friends: