रांची: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ – चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं।
Highlights
घायल होने के बाद उनको उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। सूचना के मुताबिक, दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है जब वे चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचालताबुरू गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
पंचालताबुरू गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़े के बाद 209 कोबरा बटालियन
ने बड़े हिस्से के क्षेत्र को सील करके सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं हुआ है।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़
चाईबासा में सुरक्षाबलों के द्वारा निरंतर ऑपरेशन जारी है और हाल ही में एक सर्च अभियान के दौरान कई हथियारों के साथ कई लैंडमाइंस भी बरामद किए गए हैं।
सात जुलाई को इसी बोर्डर पर एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच जवान घायल हो गए थे।
इसके पश्चात सुरक्षाबलों द्वारा प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा रखे गए 24 किलो के तीन आईईडी बम और 18 स्पाइकल होल बरामद किए गए थे।