रिटायर्ड जस्टिस के बयान को Contempt of court बताते BJP ने JMM पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

रांची : रिटायर्ड जस्टिस के बयान को Contempt of court बताते BJP ने JMM पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप- भारतीय जनता पार्टी

प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने

कहा कि झामुमो की प्रेस वार्ता में बिजली पानी की समस्या के चर्चा नहीं करना,

उस पर कोई स्पष्टीकरण या जवाब नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

राज्य की बिजली पानी की जो समस्या है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई विषय नहीं था.

आगे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से लेकर

रांची तक कोर्ट रूम के बाहर एक एजेंडा सेट किया जा रहा है.

उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामलों में एक सोची समझी साजिश के तहत

पब्लिक ओपिनियन बनाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कोर्ट के बाहर दिल्ली के गलियारों में

या रांची के कॉरीडोर में एक एजेंडा सेट किया जा रहा है.

जस्टिस एके गांगुली को है अच्छी जानकारी

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एके गांगुली

एक सबजूडिस मामले पर अपना वक्तव्य देते हैं जबकि वह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है

जिसमें 2 अपीयरेंस हो चुका है. शाहदेव ने कहा कि जस्टिस एके गांगुली को जुडिशल कंडक्ट अच्छे से जानकारी है कि किसी न्यायलय में विचाराधीन मामले में सार्वजनिक टिप्पणी कर किसी को क्लीन चिट देना कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के दायरे में आता है. उसके बावजूद वह सर्वाेच्च न्यायालय के जजमेंट को दरकिनार करके एक चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान राज्य सरकार को क्लीन चिट दिया है.

जेएमएम ने सरकार के बचाव में दिया बयान

उन्होंने कहा कि जिस मामलों का उल्लेख जस्टिस गांगुली ने किया था आज उसी मामले को लेकर हू ब हू झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के द्वारा की गई प्रेस वार्ता में सरकार के बचाव में वही सब बातें बोली गई जो 1 दिन पहले जस्टिस गांगुली ने कही थी. शाहदेव ने कहा कि भाजपा इन दोनों प्रकरण को पूर्णतः अदालत की अवमानना का मामला मानते हैं. क्योंकि जो मामला सब जुडिस है, अदालत में विचाराधीन है उस पर किसी को टिप्पणी करने का हक नहीं है.

जिसके ऊपर बड़े-बड़े आरोप लगे हो वो दे रहा सरकार को क्लीन चिट

शाहदेव ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति सरकार को क्लीन चिट दे रहा है जिसके ऊपर खुद बड़े-बड़े आरोप लगे हो. जस्टिस गांगुली के ऊपर वेस्ट बंगाल हुमन राइट कमिशन चेयरमैन पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा था यह पब्लिक डोमेन में जग जाहिर है. शाहदेव ने कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट 1971 की धारा सी (2) का हवाला देते हुए कहा कि यह कानून कहता है की कंटेम्प्ट उसे माना जाएगा जो न्यायालय में चल रहे जुडिशल प्रोसिडिंग में अदालत के बाहर इंटरफेयर या पब्लिक ऑपिनियन बनाने की कोशिश करता है. उसके ऊपर यह कानून लागू होता है.

निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश- प्रतुल शाहदेव

शाहदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट प्रशांत भूषण बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर सब जुडिस मामले में अदालत के बाहर कोई बयान दे कर निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है तो उसे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है की ‘इग्नरेंस ऑफ लॉ इज नो एक्सक्यूज’. इसलिए झामुमो के नेता यह नहीं कह सकते कि उन्हें कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के नियम की जानकारी नहीं.

यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं

उन्होंने कहा कि जस्टिस एके गांगुली और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कोर्ट रूम के बाहर कहना यह जाहिर होता है कि वह सभी जुडिशरी के प्रोसेस में इंटरफेयर कर रहे हैं, यह कंटेंपट ऑफ कोर्ट हैं. यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं भाजपा विधि विभाग के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित थे.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img