देवघर: बाबा नगरी देवघर में आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2025 इस बार भव्यता और आध्यात्मिक दिव्यता के नए शिखर पर पहुंचा। इस ऐतिहासिक आयोजन के अंतर्गत पहली बार श्रद्धालुओं को ड्रोन शो के माध्यम से अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हुआ। शुक्रवार की रात उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शिवलोक परिसर से इस दृश्य का शुभारंभ हुआ।
शाम 8 बजे के बाद, श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की परिधि से लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में आकाश को रोशन करता हुआ ड्रोन शो देखा। आकाश में उड़ते सैकड़ों ड्रोन द्वारा जब बाबा बैद्यनाथ की आकृति, श्रावणी मेला के प्रतीक और 12 ज्योतिर्लिंग से जुड़ी पौराणिक झांकियाँ प्रदर्शित की गईं, तो हर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठा।
करीब 20 से 25 मिनट तक चले इस शो ने धार्मिकता और तकनीक के समन्वय का एक नया उदाहरण पेश किया। श्रद्धालुओं ने इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन देवघर में आध्यात्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।
ड्रोन शो का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम की पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व से जोड़ना भी रहा। शो के दौरान भक्ति संगीत के साथ-साथ दृश्य-श्रव्य माध्यम से जानकारी भी साझा की गई।
देवघर प्रशासन की यह पहल न सिर्फ तकनीकी नवाचार को दर्शाती है, बल्कि धार्मिक आयोजनों में नवीन प्रयोगों की संभावनाओं को भी उजागर करती है।