भक्ति में डूबा बाबा नगरी देवघर

करिश्मा सिन्हा

देवघर: देवघर सावन में शिवभक्तों के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है.बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध यहां का शिव मंदिर द्वादश ज्योर्तिलिंग में सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.

भक्ति में डूबा बाबा नगरी देवघर

बता दे की सावन महीने में यहां रोजाना करीब हजारों की संख्या में शिवभक्त मनोकामना शिवलिंग पर जलार्पण करते हैं.

सावन के पवित्र महीने में कावड़िया कावड़ लेकर बाबा नगरी पहुंचते हैं और जलअर्पण कर अपनी मनोकामना मांगते हैं और इस सावन में देवघर के शिव मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया है.पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर में तोरण द्वार के साथ-साथ फूलों से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया है.

भक्ति में डूबा बाबा नगरी देवघर

 

मंदिर परिसर के अंदर भक्ता अरघा सिस्टम से बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण कर रहे हैं. अहले सुबह से ही मंदिर परिसर से लेकर दूर सड़क तक लंबी कतार में कावड़िया नजर आ रहे हैं. सावन के पवित्र महीने पर बाबा मंदिर बोल बम के नारों से गूंज रहा है.

वहीं मंदिर प्रशासन और पुलिस महकमा की ओर से श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण के लिए कराने में लगे हुए हैं.

कतार बद्ध और पूरी मुस्तैदी के साथ सुबह से ही जलार्पण कराया जा रहा है.आपको बता दे की लगभग 19 वर्ष के बाद ऐसा संयोग लगा है कि इस साल सावन 59 दिनों का है और यही वजह है कि देवघर में श्रावणी मेला भी दो महीने तक जारी रहेगा.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग होने के कारण सावन माह में राज्य ही नहीं देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचते हैं और इस बार की बात करेंगे तो बाबा मंदिर में कांवरियों की अस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

भक्ति में डूबा बाबा नगरी देवघर

पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियों को मुकम्मल कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके उसको लेकर अरघा सिस्टम से लोग भोलेबाबा पर जलाभिषेक कर रहे है.

वही news 22scope से बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार व्यवस्था काफी बेहतरीन की गई है मंदिर परिसर के अंदर अरघा सिस्टम से बाबा भोलेनाथ पर जलाअर्पण कर रहे हैं तो इससे काफी आसानी से हम लोग जलाअर्पण कर पा रहे हैं.

Share with family and friends: