Bokaro– चेचका धाम स्थित भगवान शंकर के मंदिर में एक सर्प का हवन कुंड में घण्टों बैठा रहना और मंदिर प्रागंण में घुमना चर्चा का विषय बना हुआ है.
सांप निकलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और श्रद्धालुओं का तांता लग गया. श्रद्धालुओं ने सर्प को दूध-लावा चढ़ाकर मन्नते मांगने की शुरुआत कर दी. इस दौरान भगवान शिव के जय घोष से शिवालय गुंजयमान हो उठा.
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सपन दत्ता का दावा है कि यह साक्षात नाग देवता हैं, अक्सर विशेष पूजा के दिन दिखलाई पड़ते हैं. श्रावण माह में भी दर्शन दिये थे.
बता दें की यह मंदिर बोकारो से 15 किलोमीटर दूर कुम्हरी पंचायत में अवस्थित है.
बोकारो – चुमन