Ramgarh : रामगढ़ जिला के मंझला चुम्बा पंचायत चांदनी चौक में रविवार को रात्रि में फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी का व्रत में भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। गणेश पूजा मंत्र ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मनोकामनाएं किए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Pakur Accident : भयंकर सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर ने मोटरसाईकिल को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत…
Ramgarh : चंद्रमा की पूजा करने का विशेष महत्व है
संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है और गणेश जी की कृपा से सभी कार्य सफल सिद्ध होते हैं। इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करने का विशेष महत्व है। चांद निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण करते हैं और उसके बाद व्रत को पूरा करते हैं। संकष्टी चतुर्थी के दिन संकल्प करके व्रत और पूजन करते हैं।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : इस दिन से मौसम फिर लेगी करवट, जोरदार गर्जन के साथ बारिश के आसार…
गणेश जी की कृपा से कार्यों में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं। व्यक्ति के जीवन के कष्ट और संकट मिटते हैं. शुभता बढ़ती है। मौके पर व्रत करने वाले में कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी, निशु कुमारी, रानी देवी, निशांत कुमार, रमन कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र राम की रिपोर्ट–