पटनाः अमरूदी गली में मंदिर में नंदी के द्वारा दूध और पानी पिया जा रहा है. लोगों की माने तो आस्था अभी जिंदा है और कल सोमवारी है और नंदी पानी पी रहे है.
यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से जल और दूध लेकर नंदी को पिलाने लगे. जहां एक तरफ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं. इसे देखे : पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी सत्ता पुलिस गठजोड़ का आतंक- बाबूलाल मरांडी
देखिए कैसे नंदी ने दूध पीता है…
श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में ऐसी घटना का होना हिन्दू धर्म के लोग चमत्कार हैं. बताया जाता है कि रोज की तरह शाम की आरती होने के बाद लोगों ने चरणामृत चढ़ाया, तो पता चला कि नंदी की प्रतिमा ने उसे पी लिया. इसके बाद यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपने-अपने घरों से दूध लाकर पिलाने लगे.