कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

गया : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब फल्गु नदी के कई घाटों पर उमड़ा. श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान श्रद्धालु सूर्यकुंड, विष्णुपद घाट, देवघाट, सीताकुंड घाट सहित अन्य कई घाटों पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंचे और फल्गु नदी में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया.

22Scope News
श्रद्धालुओं ने बताया कि एक महीना तक चलने वाले कार्तिक मास का आज अंतिम दिन है. आज के दिन श्रद्धालु गंगा, फल्गु सहित अन्य कई नदियों में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दान देने की भी परंपरा है. जिससे हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है. कई लोग आज पूरे दिन उपवास रखते हैं। जिससे उनकी मनोकामना भी पूरी होती और शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है.

22Scope News

वही सूर्यकुंड पर तैनात एसडीआरएफ के गोताखोर अश्विनी कुमार पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की गई है. अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो उससे निपटने के लिए तैयार हैं.

रिपोर्ट : राम मूर्ती पाठक

प्राचीनकाल से ही गुप्ताधाम की महिमा है निराली, होती है सभी मनोकामना पूरी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *