Dhanbad : झारखंड के लिए बड़े ही गर्व की बात है धनबाद की बेटी का चयन एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। धनबाद की रहने वाली अनंदिता किशोर का चयन भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई भाषाओं में…
Dhanbad : 15 दिसंबर से मलेशिया में शुरु हो रहा है मुकाबला
बता दें कि 15 दिसंबर से मलेशिया में एशिया कप शुरू हो रहा है जिसके लिए धनबाद की अनंदिता किशोर का चयन भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला क्वालालांपुर में पाकिस्तान से होगा।
ये भी पढ़ें-Ranchi : प्रसुता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ चौक को कर दिया…
टीम में निक्की प्रसाद (कप्तान), सनिका चलके (उपकप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिथा वीजे, सोनम यादव, परूणिका सिसौदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम और नंदना एस शामिल हैं। हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्याश्री और गायत्री सुरवास को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—