मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
धनबाद : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली धनबाद पहुंचे. जहां उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद वे बीसीसीएल के अंडर ग्राउंड खदान जाकर कोलयरी की जानकारी ली.
वहीं एक कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया.
आदित्य पंचोली ने अंडर ग्राउंड माईंस को देखा
बता दें कि अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले
आदित्य पंचोली कोयला की राजधानी धनबाद पहुंचे.
जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम के साथ
अभिनेता आदित्य पंचोली बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह कोलयरी पहुंचे. सुरक्षा ड्रेस के साथ जीएम के साथ आदित्य ने कोलयरी के अंडर ग्राउंड माईंस को देखा. खदान की बारीकियों की जानकारी जीएम ने बताई.
देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
बॉलीवुड अभिनेता के मुनिडीह कोलयरी पहुंचने की जानकारी मिलने पर देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई बॉलीवुड अभिनेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे. उसके बाद एक निजी स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया.
News 22 Scope के कैमरे पर बोले हर-हर महादेव
कोयलांचल धनबाद की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने के लिए उन्होंने मनसा जाहिर की. वहीं सावन के मौके पर News 22 Scope के कैमरे पर उन्होंने हर हर महादेव एवं आई लव झारखंड कह कर रांची एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े.
कोयलांचल पर बने फिल्म
खदान में मजदूरों को काम करता देख वे आवाक रह गए. करीब एक घंटे के सफर में वह काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि यहां आकर मजा आ गया. यह मेरे लिए एक रोमांच पैदा करने वाला अनुभव रहा. इसे मैं समेट कर अपने साथ ले जाउंगा. मजदूरों के इस कार्य के लिए उन्होंने प्रशंसा की. कोयलाचंल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां फिल्म जगत के लिए असीम संभावनाएं हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कोयलांचल पर ध्यान केंद्रित कर फिल्में बनानी चाहिए और पूरे देश को यहां के अनुठे अनुभव से होना चाहिए और ये फिल्म के जरिए ही संभव है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights