Dhanbad : नवरात्र से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्राचीन काली मंदिर में तोड़फोड़ और…

Dhanbad : नवरात्र से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्राचीन काली मंदिर में तोड़फोड़ और...

Dhanbad : नवरात्र से ठीक पहले महालया के मौके पर अहले सुबह असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल करने की कोशिश की गई है। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव में अवस्थित प्राचीन मां काली की मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों तोड़फोड़ करके वहां का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें- Breaking : पीएम मोदी पहुंचे रांची, हजारीबाग में करेंगे परिवर्तन यात्रा का समापन… 

हालांकि स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों की सूझबूझ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस की सक्रियता के वजह से कोई ऐसी वारदात नहीं हुई जिसके वजह से विधि-व्यवस्था पर कोई खतरा उत्पन्न हो। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मो रुस्तम, निरसा अंचल निरीक्षक रविकांत प्रसाद, विधायक की पत्नी तारा देवी, विहिप एवं भाजपा से जुड़े लोग एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

Dhanbad : दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ वार्ता हुई और घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए। मौके पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी समेत कई हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

ये भी पढ़ें- Bokaro : ओएनजीसी में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन 

साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द सामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्यवाई की मांग की। वही थानेदार ने बताया कि जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे उन्हें चिन्हित करके उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी ने भी घटना के लिए जिम्मेवार लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

Share with family and friends: