शूटर अमन सिंह हत्या मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हत्यारोपी सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव,
सहयोगी विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी को पुलिस सदर अस्पताल मेडिकल जाँच के लिये
भारी सुरक्षा बल के साथ लेकर पँहुची।
सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार लेकर पहुंचे है।
कोर्ट ने तीन दिनों का दिया है रिमांड, सभी आरोपियों को आमने सामने रखकर हो रही है पूछताछ।
गत 3 दिसम्बर को कर दी गईं थी अमन सिंह की जेल में 9 गोली मारकर हत्या।
Report : Munna Kumar
अमन सिंह ह’त्याकां’ड मामले की हुई सुनवाई, सरकार को SIT जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपने का दिया निर्देश