Dhanbad Breaking : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के सोनारडीह ओपी अंतर्गत भटमुड़ना के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें एक कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
Highlights

ये भी पढ़ें- Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया…
दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार पिता-पुत्र सुबह के समय किसी काम से जा रहे थे, तभी भटमुड़ना के समीप उनकी बाइक और तेज रफ्तार से आ रही कार के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : गांजा ही गांजा! 22 किलो गांजा के साथ के एक तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चलता था धंधा…
Dhanbad Breaking : इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत
घटना में दोनों वाहनों को परखच्चे उड़ गए। बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह चूर हो गया वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सोनारडीह ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Saraikela Double Murder : डबल मर्डर से दहली सरायकेला, पत्नी और बच्चे को ब्लेड से काटकर निर्मम हत्या फिर…
हालांकि धनबाद में इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा करने के लिए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–