फिरौती के लिए अपह्रत व्यवसायी एवं उसके पुत्र को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद,
दो गिरफ्तार, तीन बाइक एवं अन्य सामग्री जप्त.
Dhanbad Breaking : कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा अपहरण कांड मामले का उद्भेदन।
मामले में गोविन्दपुर थाना में अपहर्ता की पत्नी ने दर्ज की थी शिकायत,एक करोड़ मांगी गयी थी फिरौती।
पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार,
12 घंटे के भीतर अपह्रत व्यवसायी एवं उसके पुत्र को बरामद कर दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार।
पकड़े गए अपराधी पिंटू कुमार एवं सन्तोष कुमार के पास से व्यवसाई का Ipfone,ATM कार्ड,पैन कार्ड,DL
और ग्लैमर बाइक के अलावे दो अन्य बाइक और अपहरण में प्रयुक्त हैरियर भी जब्त।
20 जुलाई को किया गया था अपहरण,सिटी एसपी अजित कुमार ने पकड़े गए अपराधियों को किया
गया मीडिया के सामने पेश।
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा एवं उनके 4 वर्ष के पुत्र के अपहरण मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों के नाम पिंटू कुमार और संतोष कुमार है दोनों लोयाबाद थाना क्षेत्र के हैं जब्कि उनका स्थाई निवास बिहार है। व्यवसाय का एटीएम कार्ड पैन कार्ड डीएल आईफोन मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुई है इसके अलावा कल तीन बाइक भी बरामद हुई है।
उद्वेदन की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को व्यवसायी का पुत्र समेत फिरौती के लिए अपहरण किया गया था । एक कड़ोर की फिरौती मांगी गई थी। गोविंदपुर थानेदार रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने 12 घंटे के व्यवसाय एवं उनके पुत्र को भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है घटना का मास्टरमाइंड भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा। इसके अलावा अपहरण में इस्तेमाल टाटा हैरियर भी अब तक बरामद नहीं हो पाया है ।