Dhanbad Clash : धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरंगा में जीनागोडा देवप्रभा आउटसोर्सिंग सर्मथकों व ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प की सूचना मिल रही है।

Dhanbad Clash : ग्रामीणों ने कैंप में की तोडफ़ोड़
झड़प में तिसरा थाना प्रभारी सहित दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर तांडव मचाया है। ग्रामीणों ने कैंप में जमकर तोडफ़ोड़ की है। इसके साथ ही वहां मौजूद कई वाहनों के शीशे भी तोड़े हैं।
ग्रामीणों ने कैंप के बाहर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। झड़प के बाद सिंदरी अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है। इलाके में भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
Highlights