Dhanbad : जिले के नगर परिषद चिरकुंडा के सुंदरनगर बालू घाट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू उठाव कर रहे चार बालू लदे ट्रैक्टर को चिरकुंडा पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सुंदरनगर बालू घाट में अवैध तरीका से बालू उठाव किया जा रहा था।
Highlights

ये भी पढ़ें- Gangster Aman Sahu : मोबाईल दुकान चलाते ऐसे बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या, रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज…
Dhanbad : चिरकुंडा सीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी
शिकायत मिलने पर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय व नगर परिषद चिरकुंडा के सीओ विजय कुमार हांसदा के नेतृत्व में छापेमारी की गईं। इस दौरान शिकायत सही पाया गया और बुधवार शाम कार्यवाही में चार ट्रेक्टर बालू लोड पकड़ा गया है। जहां अंधेरे में अवैध तरह से बालू उठाव किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : उत्पाद विभाग की टीम हुई रेस, डीसी के आदेश पर कार्निवल बैक्वेंट हॉल सील, ये है वजह…
पकड़े गए सभी ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन से खींचकर जब्त कर थाना लाया गया है। इस संबन्ध में थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि ईओ विजय कुमार हांसदा के साथ किए गए संयुक्त छापेमारी में चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा।
आजाद अंसारी की रिपोर्ट–