Monday, August 4, 2025

Related Posts

Dhanbad Crime : ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई भाषाओं में…

Dhanbad Crime : धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने एक अपार्टमेंट में छापेमारी करते हुए 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाईल 6 सिम कार्ड सहित कई सामान भी जब्त किया है।

ये भी पढ़ें-Ranchi : प्रसुता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कटहल मोड़ चौक को कर दिया… 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं। इनके नाम सोनू पासवान नालन्दा, बिहार एवं भरत और बसन्त दोनों हैदराबाद के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी सहयोगी नगर के एक अपार्टमेंट से हुई।

Dhanbad Crime : कई भाषा में ठगी करने में माहिर है अपराधी

इसके साथ ही अपराधियों के  पास से 10 मोबाईल 6 सिम कार्ड जब्त किया गया है। ये शातिर अपराधी ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से दो अरोपी कन्नड़ भाषा में भी बोलने में सक्षम हैं। इसके साथ ही ये हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest : पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला… 

सबसे चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि साईबर अपराधियों को ठगी करने के लिए मासिक मानदेय भी मिलता था। साईबर डीएसपी ने कहा कि इनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe